टीटीपीएस की दो यूनिटों से 350 मेगावाट जेनरेशन
ललपनिया. टीटीपीएस की दोनों यूनिट से कुल 350 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है. टीटीपीएस के जीएम सह मुख्य अभियंता राम अवतार साहू ने कहा कि दोनों यूनिट से उत्पादन हो रहा है. परियोजना में कोयला स्टॉक नहीं है. कोयला की कमी को पूरा करने के लिए सीसीएल से लगातार बात की जा रही है.
ललपनिया. टीटीपीएस की दोनों यूनिट से कुल 350 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है. टीटीपीएस के जीएम सह मुख्य अभियंता राम अवतार साहू ने कहा कि दोनों यूनिट से उत्पादन हो रहा है. परियोजना में कोयला स्टॉक नहीं है. कोयला की कमी को पूरा करने के लिए सीसीएल से लगातार बात की जा रही है.