सेवा दल समूहों ने बांटी खिचड़ी
फुसरो. सेवा दल समूह की ओर से छठ के पारण पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. तापस दीनानाथ सेवा दल करगली गेट के राजू सिंह, जयप्रकाश दुबे, टिंकू तिवारी, अभय कुमार सिंह, भूषण सिंह, गोपाल रवानी, नीरज सिंह, सोनू तिवारी, पप्पू डे, रामचंद्र दुबे के नेतृत्व में खिचड़ी बांटी गयी. इधर, नेशनल स्पोर्टिंग क्लब […]
फुसरो. सेवा दल समूह की ओर से छठ के पारण पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. तापस दीनानाथ सेवा दल करगली गेट के राजू सिंह, जयप्रकाश दुबे, टिंकू तिवारी, अभय कुमार सिंह, भूषण सिंह, गोपाल रवानी, नीरज सिंह, सोनू तिवारी, पप्पू डे, रामचंद्र दुबे के नेतृत्व में खिचड़ी बांटी गयी. इधर, नेशनल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से राकोमसं नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कौमी एकता कमेटी के आबिद हुसैन, पार्षद अर्चना सिंह, इंटक नेता प्रमेाद सिंह के नेतृत्व में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर शरण सिंह राणा, नुर मोहम्मद, जीबू विश्वकर्मा, रामचरण तुरी, गौतम सेन गुप्ता, बापी चक्रवर्ती, मो मुस्तकीम आदि उपस्थित थे.