राजस्थान में बेची गयी महिला सकुशल घर लौटी

30 बोक 75 – पीडि़ता की फाइल फोटोराजू राठौर के साथ 1.20 लाख में हुई थी सौदेबाजीप्रतिनिधि, जैनामोड़राजस्थान में बेची गयी जरीडीह थाना क्षेत्र के तिलैया की विवाहिता सादमुनी देवी, पति मंटू मांझी गुरुवार को सकुशल घर लौट आयी़ पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की दबिश बढ़ने से भयभीत आरोपितों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

30 बोक 75 – पीडि़ता की फाइल फोटोराजू राठौर के साथ 1.20 लाख में हुई थी सौदेबाजीप्रतिनिधि, जैनामोड़राजस्थान में बेची गयी जरीडीह थाना क्षेत्र के तिलैया की विवाहिता सादमुनी देवी, पति मंटू मांझी गुरुवार को सकुशल घर लौट आयी़ पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की दबिश बढ़ने से भयभीत आरोपितों ने पीडि़ता को वापस घर भेज दिया. जानकारी के अनुसार पीडि़ता सादमुनी देवी को उसकी मौसेरी बहन फूलमनी देवी, उसके प्रेमी चंद्रपुरा निवासी रंजीत कुमार, टांड़मोहनपुर के महेश कुमार और बोकारो कैंप टू की सुमन देवी ने अगस्त माह में राजस्थान में काम दिलवाने के नाम पर गुमराह कर लिया था. यहां उसका सौदा एक लाख बीस हजार में तय कर दिया गया. राजस्थान के झालबाड़ा निवासी राजू राठौर ने उसे खरीद कर उसके साथ कथित रूप से शादी रचा ली थी. 11 अक्तूबर को अपनी मां को दूरभाष पर पीडि़ता ने इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर पीडि़ता के पति ने जरीडीह थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version