रेलवे ट्रैक पर मिला शव
बोकारो. औद्योगिक बालीडीह ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर में रेलवे पटरी पर गुरुवार को एक अज्ञात शव मिला है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. ट्रेन से कट कर शव का सिर व धर पूरी तरह से अगल हो चुका है. संयंत्र का समान चोरी कर ले जाते पकड़ायाबोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र से फेरो नियोबियम […]
बोकारो. औद्योगिक बालीडीह ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर में रेलवे पटरी पर गुरुवार को एक अज्ञात शव मिला है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. ट्रेन से कट कर शव का सिर व धर पूरी तरह से अगल हो चुका है. संयंत्र का समान चोरी कर ले जाते पकड़ायाबोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र से फेरो नियोबियम की चोरी कर उसे बाहर ले जा रहे एक युवक को सीआइएसएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपित सेक्टर 12 बी, झोपड़ी निवासी पिंटू मुंडा है. उसे सीआइएसएफ की टीम ने संयंत्र के गेट नंबर तीन व चार के बीच पकड़ा है. जांच के दौरान उसके पास से 25 किलो फेरो नियोबियम (मूल्य करीब 50 हजार) मिला. युवक को चोरी के समान के साथ मारफारी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.