शिविर में 45 व्यवसायियों ने कराया निबंधन
बोकारो: वाणिज्य कर विभाग द्वारा वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) और प्रोफेशनल टैक्स को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स सेक्टर चार सिटी सेंटर में शिविर लगाया गया. इसमें जेटीपी (झारखंड प्रोफेशनल टैक्स) के लिए 35 व वैट के लिए 10 लोगों ने निबंधन कराया. गौरतलब है कि जिले के 90 फीसदी […]
बोकारो: वाणिज्य कर विभाग द्वारा वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) और प्रोफेशनल टैक्स को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स सेक्टर चार सिटी सेंटर में शिविर लगाया गया. इसमें जेटीपी (झारखंड प्रोफेशनल टैक्स) के लिए 35 व वैट के लिए 10 लोगों ने निबंधन कराया.
गौरतलब है कि जिले के 90 फीसदी व्यवसायी जेपीटी के दायरे में आते है. उनमें जानकारी की कमी से लगभग एक फीसदी लोग ही जेपीटी दे पा रहे है.
मौके पर बोकारो के वाणिज्यकर उपायुक्त एसएस सिंह ने कहा : कैंप में लोगों को पूरी जानकारी मुहैया करायी जाती है.
बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो सिटी सेंटर में वाणिज्यकर विभाग व चेंबर द्वारा लगाया गया यह पहला कैंप है.