डाकमत पत्र से 168 पुलिस व सुरक्षा जवानों ने किया मतदान
प्रशिक्षण केंद्र बीएसएसएस सेक्टर 02 पुलिस केंद्र 12 में बना सुविधा केंद्र
बोकारो.
लोकसभा चुनाव के तहत 13 मई को पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा व पलामू संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. इससे संबंधित जिला के पुलिस जवान, झारखंड शस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि सुरक्षा बल ने रविवार को डाक मतपत्र से मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के निर्देश पर दो सुविधा केंद्र प्रशिक्षण केंद्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-02/सी व पुलिस केंद्र सेक्टर-12 स्थापित किया गया था. जवानों ने सुबह 09.30 बजे से शाम पांच बजे तक मताधिकार का इस्तेमाल किया. दोनों केंद्रों पर 168 मतदाता ने मतपत्र से मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए. पलामू संसदीय क्षेत्र के लिए 62 मतदाता, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के लिए 86 मतदाता व पश्चिमी सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 20 मतदाताओं ने मतदान किया. सोमवार को भी दोनों केंद्रों में संबंधित मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है