बाध्यता. बूथों के जायजा को बीडीओ का फरमान

पंचायत व रोजगार सेवक करेंगे सत्यापन 31 बोक 30- मंचासीन बीडीओ व अन्य 31 बोक 31-बैठक में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक- प्रखंड कर्मियों की बैठक संपन्नप्रतिनिधि, चासविधान सभा चुनाव में सभी प्रखंड कर्मियों को सक्रिय योगदान देना है. निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

पंचायत व रोजगार सेवक करेंगे सत्यापन 31 बोक 30- मंचासीन बीडीओ व अन्य 31 बोक 31-बैठक में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक- प्रखंड कर्मियों की बैठक संपन्नप्रतिनिधि, चासविधान सभा चुनाव में सभी प्रखंड कर्मियों को सक्रिय योगदान देना है. निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करना है. यह फरमान है बीडीओ विजेंद्र कुमार का. वह शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख सभागार में प्रखंड कर्मियों की आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को अपने स्तर पर भी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करना है. साथ ही उन्हें केंद्र में भवन की स्थिति, पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लेना है. इसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में करनी पड़ेगा, ताकि समय रहते सभी कमियों को दूर किया जा सके.मनरेगा के काम छूटे नहीं : चास बीडीओ श्री कुमार ने चुनाव कार्य के साथ-साथ मनरेगा के अधीन संचालित कार्यों को निर्धारित समय के अंदर हर हाल में पूरा करने की बाध्यता बतायी. कहा : इस पर सभी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि मनरेगा के तहत खर्च राशि में कमी नहीं आये. इसके साथ ही उन्होंने आधार व बैंक खाता की इंट्री, एमबी इंट्री में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही चयनित योजनाओं का कार्य शीघ्र शुरू कराने का भी निर्देश दिया. कहा : ग्रामीण स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत है, तभी इसके उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता हे. मौके पर जेएसएस, विवेका नंद चौधरी,जीपीएस भरत शर्मा, एपीओ आशीष रंजन, दीपक महतो सहित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version