15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भैंस कट कर मालगाड़ी के इंजन में फंसा

31 बोक 44 – गोमिया स्टेशन पर खड़ी गोमो-चौपन पैसेंजर. मेन-ढाई घंटे परिचालन ठप अहमदाबाद-कोलकाता एक्सपे्रस दनिया में ढाई घंटे खड़ी रहीगोमो-चुनार पैसेंजर गोमिया स्टेशन में तीन घंटे रुकी रही संवाददाता, गोमियाधनबाद रेल मंडल अंतर्गत दनिया व डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह 8:30 बजे एक मालगाड़ी के इंजन में दो भैंस के […]

31 बोक 44 – गोमिया स्टेशन पर खड़ी गोमो-चौपन पैसेंजर. मेन-ढाई घंटे परिचालन ठप अहमदाबाद-कोलकाता एक्सपे्रस दनिया में ढाई घंटे खड़ी रहीगोमो-चुनार पैसेंजर गोमिया स्टेशन में तीन घंटे रुकी रही संवाददाता, गोमियाधनबाद रेल मंडल अंतर्गत दनिया व डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह 8:30 बजे एक मालगाड़ी के इंजन में दो भैंस के कट कर फंसने से इंजन जाम हो गया. काफी मशक्कत के बाद कर्मियों ने इंजन के नीचे से भैंस को काट कर निकाला. इसके बाद रेलखंड पर परिचालन चालू हुआ. इस घटना के कारण करीब ढाई घंटे तक परिचालन ठप रहा. जानकारी अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे एक मालगाड़ी दनिया से डुमरी विहार की ओर से जा रही थी. दनिया से कुछ आगे दो भैंस कट कर मालगाड़ी के इंजन में फंस गया. इस घटना के कारण अहमदाबाद-कोलकाता एक्सपे्रस दनिया स्टेशन में करीब ढाई घंटे खड़ी रही. वहीं गोमो-चुनार सवारीगाड़ी गोमिया स्टेशन में तीन घंटे खड़ी रही. परिचालन दिन 11:30 बजे सामान्य हुआ. एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन के घंटों खड़ा रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें