शॉर्ट-सर्किट से आंगनबाड़ी केंद्र में लगी आग
31 बोक 57 – आंगनबाडी में लगी आग गोमिया. प्रखंड के होसिर स्थित लोहार टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 में शुक्रवार दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. इससे केंद्र में रखे बच्चों का प्ले किट, दरी आदि जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना दमकल […]
31 बोक 57 – आंगनबाडी में लगी आग गोमिया. प्रखंड के होसिर स्थित लोहार टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 में शुक्रवार दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. इससे केंद्र में रखे बच्चों का प्ले किट, दरी आदि जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी, लेकिन दमकल पहुंचने से पूर्व आग को बुझा लिया गया. सेविका सीमा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आग बुझा पायी.