कोयला उद्योग में 24 को सांकेतिक हड़ताल

रांची में श्रमिक संगठनों की बैठक में निर्णयसंवाददाता, बेरमो रांची के बीएनआर होटल में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन एटक, एचएमएस, इंटक व सीटू की बैठक में 24 नवंबर को कोयला उद्योग में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

रांची में श्रमिक संगठनों की बैठक में निर्णयसंवाददाता, बेरमो रांची के बीएनआर होटल में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन एटक, एचएमएस, इंटक व सीटू की बैठक में 24 नवंबर को कोयला उद्योग में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने की. बैठक में श्रमिक नेताओं ने सरकार द्वारा लाये गये कोयला अध्यादेश पर चर्चा करते हुए कहा कि कोल ब्लॉक को निजी मालिकों के हाथों में देने के बाद अब उत्पादित कोयले को बेचने का भी अधिकार निजी मालिकों को दे दिया गया है. यह कोयला उद्योग को निजीकरण की दिशा में ले जाने का कदम है. इसका गहरा असर कोल इंडिया पर पड़ेगा. सरकार के इस फैसले के खिलाफ चारों श्रमिक संगठन 24 नवंबर को सांकेतिक हड़ताल करेगा. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. बैठक मंे एटक से रमेंद्र कुमार व अशोक यादव, इंटक के एसक्यू जामा व श्री पाणीग्रही, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय व राजेश कुमार सिंह तथा सीटू से पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य व डी रामानंदन उपस्थित थे. रमेंद्र कुमार ने बताया कि इंटक महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह दिल्ली मंे व्यस्त रहने के कारण आज की बैठक मंे शामिल नहीं हो सके. बीएमएस के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. जबकि बीएमएस ने ही बैठक की तिथि तय की थी.

Next Article

Exit mobile version