बेकार ट्रैक पर दौड़ी दुरांतो एक्सप्रेस

गोमो : चालक दल की गलती के कारण 12282 डाउन नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरांतो एक्सप्रेस गुरुवार की देर रात गोमो में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. ट्रेन लाल सिगनल पार कर आगे निकल गयी. गलत ट्रैक पर ट्रेन के जाने की खबर जैसे ही यात्रियों को मिली, अफरातफरी मच गयी. रेल अधिकारियों को तो जैसे सांप सूंघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 7:00 AM
गोमो : चालक दल की गलती के कारण 12282 डाउन नयी दिल्ली-भुवनेश्वर दुरांतो एक्सप्रेस गुरुवार की देर रात गोमो में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. ट्रेन लाल सिगनल पार कर आगे निकल गयी. गलत ट्रैक पर ट्रेन के जाने की खबर जैसे ही यात्रियों को मिली, अफरातफरी मच गयी. रेल अधिकारियों को तो जैसे सांप सूंघ गया.
समय रहते चालक दल ने ट्रेन को रोक लिया, वरना यह ट्रेन आगे जाकर पंपू तालाब में गिर जाती. वाकये के बाद गोमो में करीब सवा तीन घंटे दुरांतो रुकी रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टार्टर सिगनल पीला देख बढ़ायी ट्रेन रेलवे सूत्रों ने बताया कि डाउन मेन लाइन से दून एक्सप्रेस खुलने वाली थी. इस वजह से दुरांतो को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लाया गया. इस ट्रेन का ठहराव गोमो स्टेशन पर नहीं है.
चालक दल ने स्टार्टर सिगनल पीला देख ट्रेन नहीं रोकी. स्टार्टर सिगनल के आगे इंटरमीडिएट स्टार्टर सिगनल (सिगनल संख्या-114) लाल था. इसे चालक दल समझ नहीं पाया और ट्रेन इंजीनियरिंग विभाग की अनफिट रेल पटरी पर चली गयी. इंजन व तीन बोगियों के लाल सिगनल पार करने पर चालक दल को अपनी गलती का एहसास हुआ.
आगे पटरी ही नहीं थी. आनन-फानन में ट्रेन को पोल संख्या 299/24बी के पास रात 2.48 बजे रोक दिया. इससे बड़ी दुर्घटना टल गयी, क्योंकि आगे पंपू तालाब है. बाद में ट्रेन को बैक कर सुबह 5.30 बजे प्लेटफॉर्म पर लाया गया. सुबह छह बजे दूसरा चालक दल ट्रेन लेकर आगे के लिए रवाना हुआ.

Next Article

Exit mobile version