सोशल साइट्स पर चढ़ा चुनावी रंग

बोकारो. गत लोकसभा चुनावों में सोशल साइट्स सबसे सस्ते और सहज माध्यम के रूप में उभरे थे, यही कारण है कि इस बार भी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल, प्रत्याशी, समर्थक, कार्यकर्ता, सबों ने सोशल साइट्स पर कब्जा कर लिया है. हर कोई इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:02 PM

बोकारो. गत लोकसभा चुनावों में सोशल साइट्स सबसे सस्ते और सहज माध्यम के रूप में उभरे थे, यही कारण है कि इस बार भी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल, प्रत्याशी, समर्थक, कार्यकर्ता, सबों ने सोशल साइट्स पर कब्जा कर लिया है. हर कोई इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. फेसबुक, ट्विटर, वाट्सऐप, लाइन, हाइक जैसे एप्लीकेशन धड़ल्ले से इस्तेमाल किये जा रहे हैं. सेल्फी का खुमार भी साफ नजर आ रहा है.ये हैं फेसबुक परबोकारो के बिरंची नारायण, मंजूर अंसारी, जयमंगल सिंह, संग्राम सिंह, अंबिका ख्वास,मिहिर सिंह, रोहित लाल सिंह, नंदकिशोर राय, मंटू यादव, सुरेश कुमार, राजेंद्र महतो, बेरमो में राजेंद्र प्रसाद सिंह, गोमिया में माधवलाल सिंह, योगेंद्र महतो, चंदनकियारी में उमाकांत रजक, संतोष रजवार और डुमरी में जगरनाथ महतो, लालचंद महतो व दामोदर महतो ऐसे नाम हैं, जो फेसबुक की दुनिया में अपनी जगह बना चुके हैं.फेसबुक पर किनका नहीं है अकाउंटफेसबुक पर अब तक कदम नहीं रखने वालों में बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह, गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, हारू रजवार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version