अक्षय नवमी पर आंवला पूजन
बेरमो फोटो जेपीजी 1-5 पूजन करती महिलाएं गांधीनगर. शनिवार को कुरपनिया, संडेबाजार, गांधीनगर, तीन नंबर, जरीडीह बाजार की महिलाओं ने अक्षय नवमी व्रत किया. महिलाओं ने उपवास रख कर विधि-विधान से आंवला वृक्ष की पूजा की. कथा श्रवण के बाद भतुआ दान किया. कुरपनिया शिव मंदिर के पुजारी नरेंद्र मिश्र ने पूजन संपन्न कराया. श्री […]
बेरमो फोटो जेपीजी 1-5 पूजन करती महिलाएं गांधीनगर. शनिवार को कुरपनिया, संडेबाजार, गांधीनगर, तीन नंबर, जरीडीह बाजार की महिलाओं ने अक्षय नवमी व्रत किया. महिलाओं ने उपवास रख कर विधि-विधान से आंवला वृक्ष की पूजा की. कथा श्रवण के बाद भतुआ दान किया. कुरपनिया शिव मंदिर के पुजारी नरेंद्र मिश्र ने पूजन संपन्न कराया. श्री मिश्र ने कहा : अक्षय नवमी के दिन किया गया दान-पुण्य अक्षय होता है. मनुष्य के सारे पाप कुष्मांड दान करने से नष्ट हो जाते हैं. कुरुक्षेत्र में तुला दान करने से अधिक पुण्य कुष्मांड दान से मिलता है.