जीएम ने पीएमइ केंद्र के नये भवन का किया उद्घाटन

बेरमो फोटो जेपीजी 1-14 उदघाटन करते जीएम कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में कैपिटल फंड के 18 लाख की लागत से बने पीएमइ केंद्र का उद्घाटन जीएम एमके राव ने किया. उद्घाटन के बाद उन्होने भवन का निरीक्षण भी किया. जीएम ने भर्ती मरीजों से भी बातचीत की. मरीजों से मिली शिकायत पर जीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 1-14 उदघाटन करते जीएम कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में कैपिटल फंड के 18 लाख की लागत से बने पीएमइ केंद्र का उद्घाटन जीएम एमके राव ने किया. उद्घाटन के बाद उन्होने भवन का निरीक्षण भी किया. जीएम ने भर्ती मरीजों से भी बातचीत की. मरीजों से मिली शिकायत पर जीएम ने अस्पताल के प्रभारी को शिकायत दूर करने का निर्देश दिया. जीएम के साथ एसओपी अमर प्रसन्न, बीपी राय, डीके झा, आरके जैन, एलके महापात्रा, केपी चंद्रा, एमके सिंह, डीआर नंदा, डॉ जी प्रसाद, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ भास्कर चक्रवर्ती, डॉ केबी रंजन, डॉ एन टोप्पो, केडी प्रसाद, सुरेंद्र साव, संजय सिंह, एसके शर्मा, श्यामल गुडिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version