तारमी में डंपर ऑपरेटर घायल
बेरमो फोटो जेपीजी 2-3 घायल ऑपरेटर फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया की तारमी परियोजना में रविवार को कार्य के दौरान डंपर ऑपरेटर ठाकुर महतो (44) घायल हो गये. उनका इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल, ढोरी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार डंपर संख्या 842 का अगला चक्का फायर एरिया में धंस गया. इसके बाद धुआं उठने लगा. […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-3 घायल ऑपरेटर फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया की तारमी परियोजना में रविवार को कार्य के दौरान डंपर ऑपरेटर ठाकुर महतो (44) घायल हो गये. उनका इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल, ढोरी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार डंपर संख्या 842 का अगला चक्का फायर एरिया में धंस गया. इसके बाद धुआं उठने लगा. इसे देख ऑपरेटर डंपर से नीचे कूद गया. इसके कारण उसे चोट लगी है. बाद में शॉवेल मशीन के सहारे डंपर को बाहर निकाला गया. जानकारी मिलने के बाद आरसीएमएस एरिया सचिव शिवनंदन चौहान अस्पताल पहंुचे और ऑपरेटर का हालचाल लिया.