बेरमो में निकला जंगी-जत्था
बेरमो फोटो जेपीजी 2-4 सड़क पर जाते जंगी जत्था फुसरो. मुहर्रम को लेकर रविवार को बेरमो के विभिन्न इमामबाड़ों में फतीहा अकीदमंदों द्वारा जंगी-जत्था को रवाना किया गया. जंगी-जत्था क्षेत्र भ्रमण पर निकला. जत्था में शामिल लोग कमर में घुंघरू बांधे, हाथ में मोर पंख लेकर या हुसैन…, या अली… के नारा लगाते हुए दौड़ […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-4 सड़क पर जाते जंगी जत्था फुसरो. मुहर्रम को लेकर रविवार को बेरमो के विभिन्न इमामबाड़ों में फतीहा अकीदमंदों द्वारा जंगी-जत्था को रवाना किया गया. जंगी-जत्था क्षेत्र भ्रमण पर निकला. जत्था में शामिल लोग कमर में घुंघरू बांधे, हाथ में मोर पंख लेकर या हुसैन…, या अली… के नारा लगाते हुए दौड़ रहे थे. जुलूस पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित इमामबाड़ा से पिछरी, अंगवाली, फुसरो, रहीमगंज, पटेल, नगर, सुभाषनगर, जवाहरनगर आदि क्षेत्रों में घुमा. स्थानीय मुजावर से फतीहा करा कर दुआ मांगी गयी.