एक सप्ताह में बूथ कमेटियों के गठन का निर्देश
बेरमो फोटो जेपीजी 2-8 बैठक में उपस्थित लोग झामुमो बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठकगांधीनगर. झामुमो बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को जरीडीह कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. सभी पंचायत अध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर सभी बूथों में कमेटी गठित कर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-8 बैठक में उपस्थित लोग झामुमो बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठकगांधीनगर. झामुमो बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को जरीडीह कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. सभी पंचायत अध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर सभी बूथों में कमेटी गठित कर रिपोर्ट देने को कहा गया. वक्ताओं ने कहा कि गंठबंधन टूटने के बाद झामुमो मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बड़ी योजनाएं धरातल पर उतारी. जनहित की नीतियां लागू की. इसका लाभ चुनाव में मिलेगा. बेरमो विस से सशक्त प्रत्याशी देने की मांग की गयी. मौके पर झायुमो केंद्रीय संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल, संतोष महतो, वरुण शर्मा, लियाकत अंसारी, रितलाल महतो, प्र ाद महतो, डॉ दशरथ महतो, दीपक महतो, दुर्गा महतो, विनोद मुंडा, मोंटी, विक्रम गंझू, रवि घासी, अरुण राम, दाता राम, राजन भुईयां, नागेश्वर महतो, अजय राम, राजू रविदास, विनोद महतो, रतन निषाद आदि उपस्थित थे.