सेवानिवृत्त कर्मियों को दी विदाई
बेरमो फोटो जेपीजी 2-12 विदायी देते अधिकारी भंडारीदह. सीसीएल तारमी परियोजना के सेवानिवृत्त हुए वरीय माइनिंग सरदार जयमंगल पंडित एवं शूट फायर नवरत्न राम को इनमोसा ने रविवार को तारमी परियोजना क्लब में समारोह आयोजित कर विदाई दी. परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट व अन्य कर्मियों ने दोनों को माला पहना कर स्वागत किया. उपहार स्वरूप […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-12 विदायी देते अधिकारी भंडारीदह. सीसीएल तारमी परियोजना के सेवानिवृत्त हुए वरीय माइनिंग सरदार जयमंगल पंडित एवं शूट फायर नवरत्न राम को इनमोसा ने रविवार को तारमी परियोजना क्लब में समारोह आयोजित कर विदाई दी. परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट व अन्य कर्मियों ने दोनों को माला पहना कर स्वागत किया. उपहार स्वरूप रामायण की पुस्तक भेंट की. मौके पर पीओ श्री केवट ने कहा : दोनों कर्मियों ने लंबे समय तक कंपनी को सेवा दी. परियोजना के स्तंभ रहे. इनसे अन्य कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर मैनेजर एस प्रसाद, डीके रजक, उज्जवल सिन्हा, सुखदेव ठाकुर, एस यदुवेंदु, सीताराम महतो, संत विश्वकमा, देवलाल मंडल, तपन कुमार, अंबुज कुमार मंडल, संजय शर्मा, नरेश प्रसाद महतो, सरयू चौहान, आनंद कुमार, हरेंद्र महतो, शिवरतन प्रसाद, अशोक नोनिया आदि उपस्थित थे.