विधानसभा चुनाव भी एक आंदोलन : राजेंद्र
02 बोक 31, 32 – संबोधित करते अतिथि व उपस्थित भाकपाई- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक संवाददाता, बोकारोसेक्टर तीन स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार ने की. पार्टी के बोकारो विस उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद थे. कहा : कम्युनिस्ट आंदोलन में विश्वास करते हैं. यह चुनाव भी […]
02 बोक 31, 32 – संबोधित करते अतिथि व उपस्थित भाकपाई- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक संवाददाता, बोकारोसेक्टर तीन स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार ने की. पार्टी के बोकारो विस उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद थे. कहा : कम्युनिस्ट आंदोलन में विश्वास करते हैं. यह चुनाव भी एक आंदोलन है. बैठक में विस चुनाव लड़ने की रूप रेखा तय की गयी. फैसला हुआ कि बोकारो के मजदूरों, किसानों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी जन-जन से पांच रुपया व एक वोट की मांग करेगी. राज्य सहायक सचिव केडी सिंह ने कहा : कम्युनिस्ट पार्टी अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा करती है. यह चुनाव फैसला करेगा कि मजदूरों के अधिकार की हिफाजत कैसे होगी, ठेका मजदूरों के अधिकार को कैसे बचाया जा सकता है. बैठक में एके अहमद, पीके पांडेय, स्वयंवर पासवान, अवधेश शर्मा, शंकर, गोपाल ठाकुर, ब्रजेश कुमार, आइडी सिंह, आइडी प्रसाद, कृष्णा राम, राजेंद्र सिंह, एसपी सिंह, राम सेवक राम, एसके सिंह, अमितेश, बीके राम, केके शर्मा आदि मौजूद थे.