लो-वोल्टेज से रविदास टोला के लोग परेशान
कथारा. कथारा-तेनुघाट मुख्य मार्ग स्थित झिरकी रविदास टोला के लोग लॉ वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. गांव में आठ से अधिक की आबादी है. ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले रहा है. सीसीएल कथारा कोलियरी से प्रभावित इस गांव की बिजली पर प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है. लो-वोल्टेज से बच्चों का पठन-पाठन सहित अन्य कार्य […]
कथारा. कथारा-तेनुघाट मुख्य मार्ग स्थित झिरकी रविदास टोला के लोग लॉ वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. गांव में आठ से अधिक की आबादी है. ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले रहा है. सीसीएल कथारा कोलियरी से प्रभावित इस गांव की बिजली पर प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है. लो-वोल्टेज से बच्चों का पठन-पाठन सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है.