कथारा चौक पर लाठी खेल प्रतियोगिता

बेरमो फोटो जेपीजी 2-17 प्रतियोगिता में खेल का प्रदर्शन करतेकथारा. अल हुसैनी मुहर्रम कमेटी की ओर से रविवार की देर शाम कथारा मुख्य चौक स्थित आइशा कॉम्प्लेक्स मार्केट परिसर में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कथारा अंजुमन कमेटी, मुहर्रम कमेटी, असनापानी व कथारा दो नंबर मुहर्रम कमेटी के खिलाडि़यों ने हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:05 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 2-17 प्रतियोगिता में खेल का प्रदर्शन करतेकथारा. अल हुसैनी मुहर्रम कमेटी की ओर से रविवार की देर शाम कथारा मुख्य चौक स्थित आइशा कॉम्प्लेक्स मार्केट परिसर में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कथारा अंजुमन कमेटी, मुहर्रम कमेटी, असनापानी व कथारा दो नंबर मुहर्रम कमेटी के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व मुहर्रम कमेटी ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. प्रतियोगिता में छोटी-छोटी बच्चियों ने भी हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. खिलाडि़यों को पूर्व विधायक व राकोमसं नेता इजरायल अंसारी व अन्य अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर अंजुमन ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के महासचिव मो नुरुल्लाह, मो जानी, मो फारुख, मो शकील, अफजल खान, दशरथ महतो, असगर अली, शमसुल हक, ए होदा, धनेश्वर यादव, इम्तियाज खान, मो शरताज, मो अयूब, मो मुजीबुल्लाह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version