BOKARO NEWS : लोकल सेल की 17 ट्रकें कोल डंप से खाली लौटे, 2800 मीट्रिक टन कोयले की वैलिडिटी खत्म

BOKARO NEWS : दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:41 AM

BOKARO NEWS : बीसीसीएल के बरोरा प्रक्षेत्र के दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप से गुरुवार को लोकल सेल की 17 ट्रकें बगैर कोयला लोड लिए आउट हो गयीं. इसे साथ ही कोल डंप में 2800 मीट्रिक टन कोयले की वैलिडिटी भी खत्म हो गयी. कोलियरी के घुटवे कोल डंप में फिलवक्त लगभग पचास हजार मैट्रिक टन कोयला उपलब्ध है. बताया जाता है कि प्रबंधन द्वारा डीओ धारकों को वाशरी फोर आरओएम कोयला उपलब्ध नहीं कराने के कारण ट्रकें खाली आउट हुई. इससे कोयला लदाई मजदूरों के बीच रोजी-रोटी को लेकर चिंता उत्पन्न हो गयी है. बताते चलें कि दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप से 2800 मीट्रिक टन कोयला उठाव का डीओ आया हुआ था, लेकिन पेलोडर से ट्रकों में कोयला लदाई को लेकर प्रबंधन और संगठित कोयला लदाई मजदूरों के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया था. प्रबंधन और कोयला लदाई मजदूरों के बीच गतिरोध समाप्त होने के बाद डीओ धारकों की 17 ट्रक कोयला लेने के लिए कोल डंप में आये, लेकिन प्रबंधन द्वारा आरओएम कोयला उपलब्ध नहीं कराये जाने से डीओ धारकों ने अपनी ट्रकों को खाली आउट करा दिया. असंगठित कोयला लदाई मजदूर के प्रतिनिधि कुलेश्वर रविदास ने कहा कि दामोदा कोलियरी प्रबंधन की अदूरदर्शी नीति के कारण असंगठित मजदूरों की समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. असंगठित कोयला लदाई मजदूर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ शीघ्र आंदोलन करेंगे. इधर, कोलियरी के कोयला लोडिंग इंचार्ज मोहम्मद चांद ने कहा कि डीओ धारक ट्रकों में कोयला लोड नहीं कराये, जिससे 17 ट्रकें खाली लौट गयी. 28 सौ मीट्रिक कोयला की निविदा रिफंड हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version