profilePicture

असंगठित मजदूरों को मिले सुविधाएं : लखन

गांधीनगर: यूसीडब्ल्यूयू बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी की बैठक मंगलवार को संडेबाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में केंद्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इसीसीएल के लखनपुर में शहीद हुए ठेका मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गयी. ढोरी एरिया में असंगठित मजदूरों के हक में हुए आंदोलन की समीक्षा की गयी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

गांधीनगर: यूसीडब्ल्यूयू बीएंडके क्षेत्रीय कमेटी की बैठक मंगलवार को संडेबाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में केंद्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इसीसीएल के लखनपुर में शहीद हुए ठेका मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गयी. ढोरी एरिया में असंगठित मजदूरों के हक में हुए आंदोलन की समीक्षा की गयी.

ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आंदोलन के बाद यूनियन नेताओं पर दर्ज कराये गये मुकदमे की निंदा की गयी. महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि असंगठित मजदूरों के हक की लड़ाई को और तेज किया जायेगा. उन्हें कानून सम्मत सुविधाएं मिलनी चाहिए. लेकिन उनका शोषण किया जा रहा है. उन्होंने अन्य यूनियनों को भी असंगठित मजदूरों की हक की लड़ाई में आगे आने की अपील की. चंद्रशेखर झा व सुजीत कुमार घोष ने कहा कि संगठन से जुड़े कोई भी सदस्य किसी भी मामले पर अलग-अलग राय नहीं दे.

निर्णय हुआ कि यूनियन के तीनों प्रक्षेत्रों के जोनल कमेटी की बैठक 19 जून को जारंगडीह कार्यालय में होगी. मौके पर क्षेत्रीय सचिव गणोश महतो, एसके आचार्या, सुरेश शर्मा, श्याम नारायण सतनामी, नंदू गोप, सोन सिंह, मुमताज आलम, मो असगर, अरुण सेन गुप्ता, आश.

Next Article

Exit mobile version