जरीडीह बाजार में मना देवनद दामोदर महोत्सव
गांधीनगर: गंगा दशहरा के अवसर पर मंगलवार को जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नाथ मंदिर में देवनद दामोदर महोत्सव मनाया गया. पुजारी शिवशंकर पांडेय ने पूजा के बाद हवन किया. इसके बाद दामोदर तट पर सामूहिक आरती की गयी. इससे पूर्व यहां आयोजित समारोह में दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक डॉ प्रह्लाद वर्णवाल ने कहा कि […]
गांधीनगर: गंगा दशहरा के अवसर पर मंगलवार को जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नाथ मंदिर में देवनद दामोदर महोत्सव मनाया गया. पुजारी शिवशंकर पांडेय ने पूजा के बाद हवन किया. इसके बाद दामोदर तट पर सामूहिक आरती की गयी.
इससे पूर्व यहां आयोजित समारोह में दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक डॉ प्रह्लाद वर्णवाल ने कहा कि वर्ष 2004 से दामोदर बचाओ आंदोलन दामोदर नदी को प्रदूषण से मुक्ति के लिए सरयू राय के अगुवाई में आंदोलन चला रहा है. लेकिन इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूर्वज कहते थे कि पहले दामोदर का पानी पीने से बीमारी दूर हो जाती थी. लेकिन आज इसका पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं.
प्रदूषण के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन स्थिति यथावत है. भाजपा के वरीय नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि दामोदर झारखंड की जीवन रेखा है. लेकिन उद्गम स्थल से ही औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने इस नदी को नरक बना दिया है.
मुखिया कंचन देवी ने कहा कि दामोदर नदी को प्रदूषण से मुक्ति के लिए आम जनमानस को जागरूक करना होगा. मुख्य अतिथि पत्रकार राकेश वर्मा ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा प्रदूषण बेरमो में है. यहां के जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर गंभीर नहीं दिखते. इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. मौके पर प्रेमचंद गुप्ता, अनिल अग्रवाल, समुंदर प्रसाद, राम गोपाल डालमिया, विष्णु शर्मा, शकुंतला देवी, उमेश प्रजापति, अजय शर्मा, नवीन कुमार पांडेय, रघुनंदन वर्णवाल, धनेश्वर महतो, दामोदर गुप्ता, प्रदीप साव, अजय भगत, अमित रवानी, राकेश कुमार वर्मा, सुरेंद्र स्वर्णकार, पप्पू साहनी, अशोक साव, ब्रजेश कुमार, घनश्याम वर्णवाल, उपेंद्र गुप्ता, घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे. संचालन गोपाल डालमिया ने व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया कंचन देवी ने किया.