पुलिस गाड़ी में लगता है डर : इलियास
बोकारो: एसपी आवास के बाद इलियास को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची. यहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बालीडीह थाना कांड संख्या 124/07 में इलियास को प्रस्तुत किया गया. यह मामला बालीडीह के तत्कालीन थानेदार चुनमुन सिंह ने अपने बयान पर दर्ज किया है. थानेदार ने इलियास की कश्मीर कॉलोनी व अड्डाक्वारी स्थित अड्डा पर […]
बोकारो: एसपी आवास के बाद इलियास को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची. यहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बालीडीह थाना कांड संख्या 124/07 में इलियास को प्रस्तुत किया गया. यह मामला बालीडीह के तत्कालीन थानेदार चुनमुन सिंह ने अपने बयान पर दर्ज किया है.
थानेदार ने इलियास की कश्मीर कॉलोनी व अड्डाक्वारी स्थित अड्डा पर छापामारी कर संयंत्र से चोरी गये सैकड़ों टन लोहा स्क्रैप व अन्य समान बरामद किया था. कोर्ट में दंडाधिकारी के समक्ष इलियास ने बताया की उसे पुलिस गाड़ी में डर लगता है.
उसके लिए अलग से गाड़ी की व्यवस्था की जाये. दंडाधिकारी ने अनुरोध ठुकरा दिया. पुलिस गाड़ी से ही जेल जाने का आदेश दिया. इलियास ने दंडाधिकारी से यह भी अनुरोध किया की पुलिस रिमांड में उसे अपने अधिवक्ता के समक्ष ही पूछताछ करने इजाजत दी जाये.