11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करगली वाशरी. ओटी व एरियर भुगतान की मांग

कामगारों ने पीओ को घेरा बेरमो फोटो जेपीजी 5-4 कामगारों से वार्ता करते पीओ प्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल बीएंडके एरिया की करगली वाशरी परियोजना में वेतन समझौता 8-9 का ओटी व एरियर भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को कामगारों ने पीओ बीके झा का घेराव किया. श्रमिक नेता संजय सिंह, छोटेलाल गुप्ता, संतोष ओझा, संजय […]

कामगारों ने पीओ को घेरा बेरमो फोटो जेपीजी 5-4 कामगारों से वार्ता करते पीओ प्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल बीएंडके एरिया की करगली वाशरी परियोजना में वेतन समझौता 8-9 का ओटी व एरियर भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को कामगारों ने पीओ बीके झा का घेराव किया. श्रमिक नेता संजय सिंह, छोटेलाल गुप्ता, संतोष ओझा, संजय पांडेय ने कहा कि विगत 10 वर्षों से प्रबंधन द्वारा वेतन समझौता के तहत ओटी व एरियर की राशि 1.5 करोड़ का भुगतान नहीं किया है. जबकि वाशरी प्रबंधन को सारे कागजात जमा करा दिया गया है. प्रबंधन हठधर्मिता पर उतर आया है. अब यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ओटी व एरियर बिल का कागजात बना कर स्थानीय स्तर पर रखा गया है. लेकिन एरिया नहीं भेजा जा रहा है. घेराव के बाद परियोजना पदाधिकारी श्री झा ने श्रमिक प्रतिनिधियों व कामगारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि जल्द एरिया ऑफिस बिल भेज दिया जायेगा. मुख्यालय से बात भुगतान कराने की पहल की जायेगी. इसके बाद कामगार शांत हुए. घेराव करने वालों में राकोमयू के सचिव संजय सिंह, छोटेलाल गुप्ता, संतोष ओझा, संजय पांडेय, रफीक आलम, जय हिंद विश्वकर्मा, अशोक साव, असीम चटर्जी, लाल बहादुर सिंह, मुरगन, राजू, राजदेव, राकेश तिवारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें