बेरमो सीओ ने किया बूथों का निरीक्षण

बेरमो फोटो जेपीजी 5-3 निरीक्षण करते सीओ, थाना प्रभारी व अन्य प्रतिनिधि, फुसरो बेरमो सीओ किरण सोरेंग ने बुधवार को बेरमो विस क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया. मौके पर थाना प्रभारी अखिलेश मंडल सहित कई अधिकारी शामिल थे. सीओ ने बताया कि कुल 123 बूथों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा छह कलस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:01 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 5-3 निरीक्षण करते सीओ, थाना प्रभारी व अन्य प्रतिनिधि, फुसरो बेरमो सीओ किरण सोरेंग ने बुधवार को बेरमो विस क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया. मौके पर थाना प्रभारी अखिलेश मंडल सहित कई अधिकारी शामिल थे. सीओ ने बताया कि कुल 123 बूथों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा छह कलस्टर का भौतिक सत्यापन किया गया. सेक्टर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. सभी सेक्टर दंडाधिकारी के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. बीएलओ को नये मतदाता का नाम दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर रतन प्रसाद चौधरी, नुनूलाल मुर्मू के अलावा सेक्टर दंडाधिकारी जागृति श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, बलदेव बानरा, बुधन मुर्मू, सुरेश प्रसाद भारती, गोपाल रविदास, संतोष प्रसाद, श्रीधर शंभु, विजय राम, रमेश कुमार, संतोष प्रसाद नायक, गोपाल रविदास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version