एक्शन फिल्मों से पहचान मिलीः शुनील शेट्ठी
जालंधर: बालीवुड में एक्शन फिल्मों के ट्रेंड के फिर से आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ‘एक्शनमैन’ सिने अभिनेता सुनील शेट्टी ने आज कहा कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों की जगह एक्शन फिल्में करना अधिक पसंद है क्योंकि इसी ट्रेंड ने उन्हें सिने जगत एक एक बेहतरीन पहचान दिलायी और अच्छी छवि मिली है. जालंधर स्थित […]
जालंधर: बालीवुड में एक्शन फिल्मों के ट्रेंड के फिर से आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ‘एक्शनमैन’ सिने अभिनेता सुनील शेट्टी ने आज कहा कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों की जगह एक्शन फिल्में करना अधिक पसंद है क्योंकि इसी ट्रेंड ने उन्हें सिने जगत एक एक बेहतरीन पहचान दिलायी और अच्छी छवि मिली है.
जालंधर स्थित लवली प्रोफेशन युनिवर्सिटी का दौरा करने आये सिने अभिनेता सुनील शेट्टी उर्फ अन्ना ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘बालीवुड में एक अंतराल के बाद फिर से एक्शन फिल्मों का ट्रेंड लौट आया है. मैं व्यक्गित तौर पर इससे बहुत खुश हूं क्योंकि मैं ऐसी ही फिल्में करना चाहता हूं.’’ सुनील ने कहा, ‘‘एक्शन फिल्में ही है जिसने मुङो इस मुकाम पर पहुंचाया है. एक्शन फिल्मों ने ही मुझे सिने जगत एक बेहतरीन पहचान दिलायी है. बालीवुड में मुङो एक अच्छी छवि दी है.
मैं रोमांटिक फिल्मों की बजाए एक्शन फिल्में करना अधिक पसंद करता हूं और आगे भी ऐसी ही फिल्में करना पसंद करता रहूंगा.’’ इससे पहले सुनील ने लवली युनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं से कहा, ‘‘आप सब के भीतर एक विशेष गुंण छिपा हुआ है. मेरी कामना है कि आप सब अपने इस विशेष गुणों से इस दुनिया में बुलंदी को छूयें तथा अपनी पहचान बनायें. मैं यह जानता हूं कि इसके लिए संघर्ष करना होगा लेकिन ईमानदारी पूर्वक किये गए हर प्रयास का परिणाम सकारात्मक होता है.’’ सुनील के साथ इस मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘एनीमी’ की अभिनेत्री युविका चौधरी तथा निर्देशक आशु त्रिखा भी मौजूद थे.