मिलता है सच्‍चा सुख भगवान तुम्हारे चरणों में..

बोकारो: मिलता है सच्च सुख भगवान तुम्हारे चरणों में.., रामचरण अनुराग है तेरी बिगड़ी बनेगी.. जैसे भजनों की मधुर प्रस्तृतियों से गुरुवार को प्राचीन काली मंदिर-दुंदीबाद बाजार गूंज उठा. उपस्थित भक्त झूम उठे. यहां आयोजित सात दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ गुरुवार को भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया. मां प्रभावती देवी के नेतृत्व आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 7:45 AM

बोकारो: मिलता है सच्च सुख भगवान तुम्हारे चरणों में.., रामचरण अनुराग है तेरी बिगड़ी बनेगी.. जैसे भजनों की मधुर प्रस्तृतियों से गुरुवार को प्राचीन काली मंदिर-दुंदीबाद बाजार गूंज उठा. उपस्थित भक्त झूम उठे. यहां आयोजित सात दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ गुरुवार को भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया.

मां प्रभावती देवी के नेतृत्व आयोजित यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए वाराणसी से आचार्यो की एक टीम आयी थी. 31 अक्तूबर से लेकर छह नवंबर तक यहां भागवत कथा का आयोजन कि या गया.

भागवत कथा का आनंद : वृंदावन से आयी सुरक्षा आचार्य ने सहयोगी नारायण आचार्य, युवराज शास्त्री, मनोज शर्मा, शिव कुमार, मिकी शर्मा के साथ भक्तिमय माहौल में भागवत कथा सुनाया. आयोजन को सफल बनाने में ऋषिकेश तिवारी, हरिद्वार तिवारी सहित प्रभावती देवी सेवा आश्रम के श्रद्धालुओं ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version