चुनाव में बल की तैनाती की रणनीति तैयार

08 बोक 03 – जिला पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी उमाशंकर सिंहडीसी ने एसपी, डीएसपी व सभी बीडीओ के साथ की बैठकसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने जिला पुलिस, सीआरपीएफ के पदाधिकारी व बीडीओ के साथ शनिवार को बैठक कर बल की तैनाती की रणनीति तैयार की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

08 बोक 03 – जिला पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी उमाशंकर सिंहडीसी ने एसपी, डीएसपी व सभी बीडीओ के साथ की बैठकसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने जिला पुलिस, सीआरपीएफ के पदाधिकारी व बीडीओ के साथ शनिवार को बैठक कर बल की तैनाती की रणनीति तैयार की. बैठक में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों की चर्चा की गयी. दुर्गम बूथों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन पर विचार किया गया. मालूम हो कि सभी बीडीओ ने संबंधित थाना प्रभारियों से रूट व बल की तैनाती की रिपोर्ट डीसी को उपलब्ध करा दी थी. इसी के आधार पर इस बैठक में चर्चा की गयी. मौके पर बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह, सीआरपीएफ समादेष्टा डॉ संजय कुमार, चास एसडीओ एसएन राम, बेरमो एसडीओ बीपी सिंह, सिटी डीएसपी सहदेव साव, चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो, तेनुघाट एसडीपीओ मनोज राय, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा के अलावे सभी बीडीओ मौजूद थे.नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष व्यवस्थाडीसी ने चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया. कुछ बूथों के रास्तों पर आरओपी लगाने का निर्णय लिया गया है.दो सौ प्रतिशत अधिक पारा मिलिट्री के जवान तैनात होंगेचुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की अपेक्षा दो सौ प्रतिशत अधिक पारा मिलिट्री के जवान चुनावी ड्यूटी पर तैनात करने का आश्वासन दिया है. ऐसी स्थिति में लगभग हर बूथ पर पारा मिलिट्री के जवान तैनात हो सकते हैं. जिले में अभी लगभग पारा मिलिट्री फोर्स की आठ कंपनी आने वाली है. उसके बाद चुनाव के पूर्व और भी जवान बोकारो पहुंच जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version