विस चुनाव : बोकारो जिले में सात ऑब्जर्वर नियुक्त
बोकारो. विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बोकारो जिले में सात ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. 33 डुमरी विधानसभा के लिए हरियाणा के आइएएस एएस मान, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए गुजरात के आइएएस एचएस पटेल, 35 बेरमो के लिए यूपी के आइएएस राजीव राउतेला, 36 बोकारो विधानसभा गुजरात की आइएएस शाहमीना हुसैन, 37 […]
बोकारो. विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बोकारो जिले में सात ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. 33 डुमरी विधानसभा के लिए हरियाणा के आइएएस एएस मान, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए गुजरात के आइएएस एचएस पटेल, 35 बेरमो के लिए यूपी के आइएएस राजीव राउतेला, 36 बोकारो विधानसभा गुजरात की आइएएस शाहमीना हुसैन, 37 चंदनकियारी विधानसभा के लिए जम्मू-कश्मीर की आइएएस सुगत विश्वास को ऑब्जर्वर बनाया गया है. वहीं महाराष्ट्र कैडर के आइपीएस अजीत पाटिल व वीएन जाधव को पुलिस ऑब्जर्वर बनाया गया है. वीएन जाधव बोकारो बेरमो, चंदनकियारी, गोमिया के साथ-साथ डुमरी विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस ऑब्जर्वर होंगे, वहीं अजीत पाटिल डुमरी के पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं.