profilePicture

जनता को लालझंडे पर भरोसा : मिथिलेश

ऊपरघाट. भाकपा के नावाडीह अंचल सचिव मिथिलेश कुमार महतो ने शनिवार को डुमरी विस प्रत्याशी नुनूचंद महतो के पक्ष में ऊपरघाट स्थित नारायणपुर, लहिया, वंशी, मोचरो व पोखरिया में सघन जनसंपर्क चलाया. ग्रामीणों से भाकपा के पक्ष में मतदान की अपील की. श्री महतो ने कहा कि ऊपरघाट की नौ पंचायत के ग्रामीण लाल झंडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

ऊपरघाट. भाकपा के नावाडीह अंचल सचिव मिथिलेश कुमार महतो ने शनिवार को डुमरी विस प्रत्याशी नुनूचंद महतो के पक्ष में ऊपरघाट स्थित नारायणपुर, लहिया, वंशी, मोचरो व पोखरिया में सघन जनसंपर्क चलाया. ग्रामीणों से भाकपा के पक्ष में मतदान की अपील की. श्री महतो ने कहा कि ऊपरघाट की नौ पंचायत के ग्रामीण लाल झंडे को क्रांतिकारी के रूप में जानते हैं. विधान सभा चुनाव में झामुमो और भाजपा की कोई चाल नहीं चलेगी. धनबल को जनता इस बार सबक सिखायेगी. विकास के नाम पर डुमरी विधायक ने 10 साल तक जनता को ठगने का काम किया. मौके पर सहायक अंचल सचिव मुकेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया अनंत लाल महतो, बिरबल प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version