मलेरिया से दर्जनों आक्रांत
ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत के पारगोड़ा व वंशी गांव में दर्जनों लोग मलेरिया की चपेट में हैं. समाजसेवी भैरो महतो ने कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने के बाबजूद कोई व्यवस्था मुहैया नहीं करायी गयी है. आर्थिक तंगी के कारण लोग झोला छाप डाक्टरों से अपना इलाज करवा […]
ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत के पारगोड़ा व वंशी गांव में दर्जनों लोग मलेरिया की चपेट में हैं. समाजसेवी भैरो महतो ने कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने के बाबजूद कोई व्यवस्था मुहैया नहीं करायी गयी है. आर्थिक तंगी के कारण लोग झोला छाप डाक्टरों से अपना इलाज करवा रहे हैं. इधर शनिवार को भी ग्रामीणों ने सुरेंद्र महतो को गंभीर अवस्था में नावाडीह अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र महतो, गेंदो महतो, पंकज कुमार, मालती कुमारी, बाबूलाल हांसदा, कैलाश महतो, भादे साव, टेकलाल महतो, जयंती कुमारी, बालेश्वर कर्मकार, लीलमुनि देवी सहित दर्जनों लोग मलेरिया की चपेट में हैं.