प्रशासन ने कराया अवैध उत्खनन स्थल का डोजरिंग
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना के सीसीएल फेज दो में हो रहे अवैध उत्खनन स्थल को पुलिस ने सीसीएल प्रबंधन के सहयोग से डोजरिंग कर बंद करवाया. स्थानीय थाना के सहायक अवर निरीक्षक मकी अहमद, खासमहल के पीओ एसके सिंह, फेज दो के खान प्रबंधक प्रशांत साजन, कंचन कुमार ने जेसीबी की मदद से खनन […]
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना के सीसीएल फेज दो में हो रहे अवैध उत्खनन स्थल को पुलिस ने सीसीएल प्रबंधन के सहयोग से डोजरिंग कर बंद करवाया. स्थानीय थाना के सहायक अवर निरीक्षक मकी अहमद, खासमहल के पीओ एसके सिंह, फेज दो के खान प्रबंधक प्रशांत साजन, कंचन कुमार ने जेसीबी की मदद से खनन स्थल को बंद करवाया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल फेज दो में कोयले का अवैध उत्खनन कर उसे ट्रैक्टर द्वारा नावाडीह थाना अंतर्गत कोल फैक्ट्रियों में भेजा जाता था. मालूम हो कि दो माह पूर्व भी पुलिस ने डोजरिंग कर इस उत्खनन स्थल को भर दिया था, लेकिन अवैध कारोबार करने वालों ने यहां पुन: उत्खनन आरंभ कर दिया था.