विधायक ने तारापीठ में की पूजा
बेरमो फोटो जेपीजी 9-10 पूजन-अर्चन करतेनावाडीह. डुमरी विधायक व झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो तीसरी बार जीत की कामना को लेकर शक्ति पीठ मां तारा के दरबार में पहंुचे. वहां उन्होंने पूजन-अर्चन किया. कहा : क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की. मैंने 10 वषार्ें में क्षेत्र का चहुमुंखी विकास किया है. जनता काम का दाम […]
बेरमो फोटो जेपीजी 9-10 पूजन-अर्चन करतेनावाडीह. डुमरी विधायक व झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो तीसरी बार जीत की कामना को लेकर शक्ति पीठ मां तारा के दरबार में पहंुचे. वहां उन्होंने पूजन-अर्चन किया. कहा : क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की. मैंने 10 वषार्ें में क्षेत्र का चहुमुंखी विकास किया है. जनता काम का दाम देगी. जीत को लेकर हर बार की तरह इस बार मां के दरबार आये हैं. 24 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. मौके पर गौरीशंकर महतो, डा लाल जी महतो, जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, विश्वनाथ महतो, जयनाथ महतो, नंदलाल नायक, रामेश्वर महतो, गोविंद महतो, शिव कुमार, गणेश महतो, घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे.