बाटुल से पार्टी को कार्यों का ब्योरा मांगना चाहिए : संतोष
टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता संतोष पांडेय लड़ेंगे निर्दलीयकार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करने का आरोप10 बोक 24 – मुखिया संध के अध्यक्ष संतोष पांडेयप्रतिनिधि, दुगदा. टिकट कटने से नाराज वरीय भाजपा नेता एवं चंद्रपुरा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय बेरमो विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लडे़ंगे़ संतोष पांडेय दुगदा दक्षिणी पंचायत के […]
टिकट कटने से नाराज भाजपा नेता संतोष पांडेय लड़ेंगे निर्दलीयकार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करने का आरोप10 बोक 24 – मुखिया संध के अध्यक्ष संतोष पांडेयप्रतिनिधि, दुगदा. टिकट कटने से नाराज वरीय भाजपा नेता एवं चंद्रपुरा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय बेरमो विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लडे़ंगे़ संतोष पांडेय दुगदा दक्षिणी पंचायत के मुखिया है़ं श्री पांडेय चुनावी रणनीति के तहत सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में विधान सभा क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने भाजपा नेतृत्व पर समर्पित कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा : पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल चुनाव हारने के बाद पांच साल तक बेरमो विधान सभा मंे लुप्त रहे़ इस क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ता उनसे खासा नाराज है. यह नाराजगी चुनाव परिणाम में बाटुल की हार के रूप में दिखेगी़ टिकट देने से पहले पूर्व विधायक बाटुल से पार्टी नेतृत्व को पांच सालों में क्षेत्र के कार्यों का ब्योरा मांगना चाहिए. उन्होंने कहा मैंने दुगदा चंद्रपुरा के अलावे बेरमो विधान सभा क्षेत्र में भाजपा पार्टी को मजबूत करने में सालों समय दिया है़ बैठक में समाज सेवी दिलीप ठाकुर, उपमुखिया कुषुम देवी, वार्ड सदस्य अषोक वर्मा, मुर्ती देवी, सुमित कुमार आदि दर्जनाधिक लोग शामिल थे़