प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

10 बोक 08 – डॉ एसपी शर्मावादा निभाने वाले के पक्ष मेंे करें मतदानमतदान के लिए किसी किस्म का समझौता नहीं करें. वादा करने वालों को बहुत देखा है. अब वादा करने वाले नहीं निभाने वाले के पक्ष में मतदान करें. इससे खुद को संतुष्टि भी मिलेगी और क्षेत्र का विकास अबाध गति से होगा.डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

10 बोक 08 – डॉ एसपी शर्मावादा निभाने वाले के पक्ष मेंे करें मतदानमतदान के लिए किसी किस्म का समझौता नहीं करें. वादा करने वालों को बहुत देखा है. अब वादा करने वाले नहीं निभाने वाले के पक्ष में मतदान करें. इससे खुद को संतुष्टि भी मिलेगी और क्षेत्र का विकास अबाध गति से होगा.डॉ एसपी शर्मा, डीन सोसल साइंस, विभावि10 बोक 09 – संतोष कुमार सिंह एक मत से बदल सकती है विकास की रफ्तार आपके एक मत से क्षेत्र के विकास की रफ्तार बदल सकती है. यदि मतदान का सही प्रयोग नहीं हो पाया, तो पछतायेंगे और साथ ही बेहतर समाज की कल्पना भी साकार नहीं होगी. मतदान के प्रति सजग व संवेदनशील रहें.संतोष कुमार सिंह, सेक्टर चार जी11 बोक 10 – जितेंद्र कुमारमतदान के प्रति सदैव ही रहें सजगमतदान के प्रति आपकी लापरवाही सालों की बेबसी बन जायेगी. मतदान के प्रति सजग रहें. मत उसी प्रत्याशी को दें, जो आपके हित की बात सोचता हो. विकास को अपना कर्तव्य समझता हो. आपके लिए सदैव उपलब्ध हो. जितेंद्र कुमार, संरक्षक, व्यावसायिक समिति सेक्टर छह11 बोक 11 – संजीव सिंहमतदान के अधिकार से वंचित न होंअपने मतदान का हक किसी और को न दें. एक मतदान से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होता है. इससे क्षेत्र के विकास की तसवीर बदल सकती है. मतदान केंद्र पर जरूर जायें. मतदान के लिए सभी लोगों को प्रेरित भी करें. संजीव सिंह, व्यवसायी, सेक्टर तीन

Next Article

Exit mobile version