13 को जारी होगी अधिसूचना

एसडीएम ने की बैठक में चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी मुख्य बातें : 15 नवंबर स्थापना दिवस को अवकाश में होंगे कार्य 12 नवंबर को प्रत्येक बूथ पर रहेंगे बीएलओ बेरमो फोटो जेपीजी 9-16 बैठक करते एसडीएम प्रतिनिधि, तेनुघाट आसन्न विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी भुवनेश प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

एसडीएम ने की बैठक में चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी मुख्य बातें : 15 नवंबर स्थापना दिवस को अवकाश में होंगे कार्य 12 नवंबर को प्रत्येक बूथ पर रहेंगे बीएलओ बेरमो फोटो जेपीजी 9-16 बैठक करते एसडीएम प्रतिनिधि, तेनुघाट आसन्न विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी भुवनेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में नामांकन, वाहन आदेश, परिचय पत्र, जमानत की राशि, नामांकन पत्रों की जांच संबंधी मसलों पर विचार-विमर्श किया गया. बेरमो तथा गोमिया विधानसभा के लिए 13 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन में तीन वाहनों की इजाजत : 14 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन होगा. 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के अवकाश के बावजूद नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं. नामांकन के समय निर्वाचन कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में भीड़ लगाना वर्जित होगा. नये मतदाताओं के नामों को जोड़ने के लिए 12 नवंबर को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे ताकि नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके .नामांकन 11 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक होगा. प्रत्याशी को तीन वाहनों की अनुमति दी जायेगी. वाहन का आदेश लेने के लिए वाहन संबंधी सभी वैध कागजात का होना जरूरी होगा.

Next Article

Exit mobile version