सीटीपीएस का उत्पादन बढ़ा
चंद्रपुरा. डीवीसी का चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का विद्युत उत्पादन इन दिनों बढ़ गया है़ बंद आठ नंबर यूनिट के रविवार को चालू होने के बाद इस प्लांट के चार यूनिटों से लगभग 650 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है़ प्लांट के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान बीएन साह ने कहा कि कोयला की कमी […]
चंद्रपुरा. डीवीसी का चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का विद्युत उत्पादन इन दिनों बढ़ गया है़ बंद आठ नंबर यूनिट के रविवार को चालू होने के बाद इस प्लांट के चार यूनिटों से लगभग 650 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है़ प्लांट के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान बीएन साह ने कहा कि कोयला की कमी के बीच प्लांट से अच्छा उत्पादन हो रहा है़ फिलहाल प्लांट की एक, तीन, सात व आठ नंबर यूनिट चल रही है़ उधर, डीवीसी का उत्पादन भी 32 सौ मेगावाट से अधिक हो रहा है़