भाग मिल्खा भाग जिंदगी के सफर की कहानी हैः मेहरा
मुंबई: जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा का कहना है कि यह महज एक खेल फिल्म नहीं बल्कि महान एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी के सफर की पूरी कहानी है. फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लॉंच के मौके पर मेहरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह […]
मुंबई: जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा का कहना है कि यह महज एक खेल फिल्म नहीं बल्कि महान एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी के सफर की पूरी कहानी है.
फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लॉंच के मौके पर मेहरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह फिल्म किसी खिलाड़ी के बारे में नहीं है और न ही यह एक खेल फिल्म है. यह फिल्म एक भारतीय, अपने देश के प्रति उसके प्यार, अपने देश को किसी मैच में जीत दिलाने के प्रति उसके जुनून के बारे में है. वह मिल्खा सिंह थे.’’
मेहरा ने बताया, ‘‘एक लड़का जो 12 साल की उम्र में अपने परिवार को खो देने के बावजूद अपने देश के लिए कुछ करना चाहता था. इस मानवीय कहानी ने मुङो आकर्षित किया न कि रिकॉर्डस ने. रिकॉर्डस तो बोनस की तरह था.’’ ऐसी खबरें आयी हैं कि इस फिल्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है पर मेहरा ने कहा कि फिल्म पड़ोसी देश में रिलीज होगी. फरहान अख्तर और सोनम कपूर 12 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
अभिनेता फरहान अख्तर ने आगामी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में धावक मिल्खा सिंह के किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की है और उनका मानना है कि यह कहानी पेश करनी जरुरी थी क्योंकि यह सच्चे नायक से जुड़ी है. फरहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुङो लगता है कि यहां भारत में हम लगातार नायकों की तलाश करते हैं.
हमने एक ऐसे नायक पर फिल्म बनाई है जिन्होंने सबको गौरवांवित किया. (मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित) फिल्म में वर्तमान पीढी को इतिहास के करीब लाने की क्षमता है. मुझे आशा है कि अलग अलग क्षेत्रों के नायकों के जीवन पर आधारित और फिल्में बनेंगी.’’ उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन लोगों की जिंदगियों को भी छूती है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं और देश का नाम रोशन किया है. यह हमें इन लोगों के शारीरिक या भावनात्मक त्याग के बारे में बताती है. यह बहुत प्रेरणादायी है