चुनाव में सामग्री भी पहुंचायेगा डाक विभाग
– डाक विभाग ने शुरू की डाइरेक्ट पोस्ट सेवाप्रतिनिधि, बोकारोचुनाव के समय चिट्ठी-पत्री के साथ-साथ भारतीय डाक विभाग अन्य सामग्री भी ग्राहकों तक पहुंचायेगा. वह भी बेहद कम खरचे में. प्राइवेट कंपनियों की तर्ज पर अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए डाक विभाग ने डाइरेक्ट पोस्ट नाम से एक नयी सेवा शुरू की है. इस सेवा […]
– डाक विभाग ने शुरू की डाइरेक्ट पोस्ट सेवाप्रतिनिधि, बोकारोचुनाव के समय चिट्ठी-पत्री के साथ-साथ भारतीय डाक विभाग अन्य सामग्री भी ग्राहकों तक पहुंचायेगा. वह भी बेहद कम खरचे में. प्राइवेट कंपनियों की तर्ज पर अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए डाक विभाग ने डाइरेक्ट पोस्ट नाम से एक नयी सेवा शुरू की है. इस सेवा के तहत डाक विभाग चुनाव के समय ग्राहकों तक सामग्री पहुंचायेगा. यह जानकारी प्रधान डाक परिसर में मंगलवार को डाक अधीक्षक अमित कुमार ने दी. श्री कुमार ने कहा : इस सेवा के तहत डाक विभाग की नयी सेवा से विभाग की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने कहा : इस सेवा के तहत किसी भी डाकघर से सामग्री को बुक करायी जा सकेगी. कहा : इस सेवा के तहत व्यक्ति विशेष के लिए कोई सामग्री पोस्ट नहीं की जा सकती. समूह विशेष के लोगों तक सामग्री पहंुचाने के लिए ही इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा.