मासस चंदनकियारी में उतारेगी प्रत्याशी
भोजुडीह. मासस चंदनकियारी प्रखंड कमेटी की बैठक चंदनकियारी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता जानकी महतो ने की. इस दौरान आगामी 13 नवंबर को चंदनकियारी में आयोजित होनेवाले पार्टी सम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श हुआ. सम्मेलन में मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो एवं निरसा विधायक अरूप चटर्जी व केंद्रीय नेता कार्यकर्ता मौजूद […]
भोजुडीह. मासस चंदनकियारी प्रखंड कमेटी की बैठक चंदनकियारी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता जानकी महतो ने की. इस दौरान आगामी 13 नवंबर को चंदनकियारी में आयोजित होनेवाले पार्टी सम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श हुआ. सम्मेलन में मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो एवं निरसा विधायक अरूप चटर्जी व केंद्रीय नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मौके पर उपस्थित विधान सभा प्रभारी नेमचांद महतो ने कहा : मासस चंदनकियारी विधान सभा से पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ेगी. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. 13 नवंबर को ही सम्मेलन के दौरान चंदनकियारी विधान सभा के लिए पार्टी प्रत्याशी का एलान होगा. मौके पर दिलीप ओझा, मोहित रजवार, चिनीवास रवानी, तपन रजवार, निरंजन महतो, मंगल मरांडी, नईम अंसारी, साधु चरण महतो, बामापद सहिस, वासुदेव महतो समेत कई लोग मौजूद थे.