profilePicture

ललपनिया : प्रभात खबर संवाद

वोट उसको, जो सपनों की अहमियत समझे; कीमत नहीं लगायेनिष्पक्ष व निर्भीक मतदान कर राज्य में स्थायी सरकार चुनें11 बोक 29 : ललपनिया में प्रभात खबर का संवाद कार्यक्रम संवाददाता, ललपनियाललपनिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को कहा कि निष्पक्ष व निर्भीक मतदान कर ही हम राज्य की तसवीर बदल सकते हैं. कहा : मतदान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

वोट उसको, जो सपनों की अहमियत समझे; कीमत नहीं लगायेनिष्पक्ष व निर्भीक मतदान कर राज्य में स्थायी सरकार चुनें11 बोक 29 : ललपनिया में प्रभात खबर का संवाद कार्यक्रम संवाददाता, ललपनियाललपनिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को कहा कि निष्पक्ष व निर्भीक मतदान कर ही हम राज्य की तसवीर बदल सकते हैं. कहा : मतदान के महापर्व में हर व्यक्ति को अपने अधिकार के तहत मतदान करना चाहिए, ताकि राज्य मे स्थायी सरकार बने व लुटेरों से बचा जा सका. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने की प्रभात खबर की पहल की भी ग्रामीणों ने सराहना की. ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड के बने 14 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब भी बिजली-पानी का रोना रोने को हम मजबूर हैं. कहा : चाहे राज्य भर में जिस पार्टी को वोट मिले, लेकिन ललपनियों के सारे ग्रामीण एकजुट होकर वैसे प्रत्याशी को मतदान करेंगे, जो उनके सपनों की अहमियत समझे, कीमत नहीं लगाये. संवाद में क्षेत्र के आरडी साहू, डॉ बंगाली, सुशील हेंब्रम, फनीराम सोरेन, रामजी मांझी, मो अब्बास, बुधन मांझी, दशा राम टुडू, अब्दुल मन्नान, रामप्रसाद सोरेन के अलावा कई अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version