बीएसएल : सीआरएम-3 में क्रेन गर्डर स्थापित
11 बोक 30वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-3 विभाग के टीयू बेकेटी रो में मंगलवार को 36 मीटर की ऊं चाई पर एक 24 मीटर लंबी व 14 टन वजन के क्रेन गर्डर का इरेक्शन सफलतापूर्वक किया गया़ टीरो के कॉलम 241 और 245 के बीच स्थापित गर्डर के इरेक्शन का कार्य सहायक महाप्रबंधक […]
11 बोक 30वरीय संवाददाता, बोकारोबोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-3 विभाग के टीयू बेकेटी रो में मंगलवार को 36 मीटर की ऊं चाई पर एक 24 मीटर लंबी व 14 टन वजन के क्रेन गर्डर का इरेक्शन सफलतापूर्वक किया गया़ टीरो के कॉलम 241 और 245 के बीच स्थापित गर्डर के इरेक्शन का कार्य सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम) केके पाठक के नेतृत्व में किया गया़ इस कार्य को सफल बनाने में उप प्रबंधक मनीष कुमार, सहायक प्रबंधक अरिजीत घोष, मनोज कुमार कौशिक, शैलेश कुमार दुबे, अमित आनंद, एके सिंह, क्रेन ऑपरेटर अरुण कुमार व अमर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा़ पीएम ट्रॉफी निर्णायक मंडली 13 से बोकारो में- 13 से 15 तक बीएसएल से अवगत होगी टीमवरीय संवाददाता, बोकारोपीएम ट्रॉफी निर्णायक मंडली 13 नवंबर को बोकारो आयेगी. टीम 13 से 15 नवंबर तक बोकारो में रहेगी. बीएसएल प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता के साथ-साथ बीजीएच, सीएसआर सहित अन्य गतिविधियों से अवगत होगी. टीम के आगमन को लेकर प्लांट के बाहर व भीतर साफ -सफाई व रंग-रोगन का काम जोर-शोर से चल रहा है.