वोट के लिए मतदाताओं को करें जागरूक : बीडीओ
बेरमो फोटो जेपीजी 11-3 उपस्थित बीडीओ प्रमुख व अन्य नावाडीह. विस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मंगलवार को नावाडीह बीडीओ इंद्र कुमार ने सभी मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी पंचायतों व गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकालने, नाटक करने, खेलकूद […]
बेरमो फोटो जेपीजी 11-3 उपस्थित बीडीओ प्रमुख व अन्य नावाडीह. विस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मंगलवार को नावाडीह बीडीओ इंद्र कुमार ने सभी मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी पंचायतों व गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकालने, नाटक करने, खेलकूद के आयोजन का निर्देश दिया. मतदान के लिए शपथ संकल्प पत्र भराने को कहा. प्रखंड कार्यालय से नावाडीह स्टेडियम तक रैली निकाली जायेगी. गांव टोलों में मुखिया की अध्यक्षता में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने, वोटिंग 60 फीसदी से ऊपर कराने, सर्वाधिक वोट वाले बूथ में जागरूकता समिति को सम्मानित करने करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीओ अनूप कुमार, प्रमुख मोहन महतो, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बच्चा सिंह, उप प्रमुख डॉ अलाउद्दीन अंसारी, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मुखिया गणेश महतो, राम पुकार महतो, गोपी रजक, बसंत राय, उदय अग्रवाल, नंदलाल साव, सुनीता देवी, किरण देवी, सुमित्रा देवी, सलमा परवीन, कांति देवी, पंचायत सचिव मिथलेश पांडेय, भुनेश्वर तुरी, फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे.