हुसैन की याद में खेतको में जलसा

बेरमो फोटो जेपीजी 11-19 जलसा मंे मंसाचीन लोगजारंगडीह. पेटरवार प्रखंड के खेतको हुसैन नगर में जिकरे शहादत हुसैन का आयोजन मीन जानिब नौजवान कमेटी हुसैन नगर ने किया. आयोजन को तिलावत ए कलाम पाक से शुरू किया गया. देश-विदेश से आये शायर अल्हाज शमीमुल कादरी रिजवी (नेपाल) अल्लामा मौलाना हाफिजो कारी हजरत शफीक कादरी (रांची) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 11-19 जलसा मंे मंसाचीन लोगजारंगडीह. पेटरवार प्रखंड के खेतको हुसैन नगर में जिकरे शहादत हुसैन का आयोजन मीन जानिब नौजवान कमेटी हुसैन नगर ने किया. आयोजन को तिलावत ए कलाम पाक से शुरू किया गया. देश-विदेश से आये शायर अल्हाज शमीमुल कादरी रिजवी (नेपाल) अल्लामा मौलाना हाफिजो कारी हजरत शफीक कादरी (रांची) कारी महबुब हसन फैजी (गिरिडीह), बुलबुले बागे मदीना हजरत कारी गुलाम हैदर (झरिया) ने बारगाह ए रिसालत में एक से बढ़ कर एक नात पेश कर महफिल को खुशगवार बना दिया. तकरीर में करबला का दास्तां सुनाया, जिस पर महफिल गमगीन हो गया. आयोजन की शदारत मौलाना अल्हाज वकील अहमद नूरी, वही नकावत सफाअत हुसैन रिजवी बोकारवी ने की. मौके पर खेतको के अलावे जारंगडीह, जरीडीह, असनापानी, कथारा, झिरकी, बोरवाबेडा, साडम, पलानी, कसमार, सुरजुडी, चलकरी, छप्परगढा, नारायणपुर, पलामू, बोकारो आदि के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version