शिवलिंग पुनर्स्थापित को उमड़े श्रद्घालु
11 बोक 41 – शिवलिंग के साथ गांव का भ्रमण करते श्रद्घालु- मंत्रोच्चार से गूंजा करहरिया प्रतिनिधि, जैनामोड़करहरिया गांव स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को अटूट आस्था व भक्तिमय वातावरण में बनारस से लाये गये शिव लिंग को पुनर्स्थापित किया गया़ इस बाबत गांव में महायज्ञ भी संपन्न हुआ. सोमवार को जलाभिषेक व मंगलवार को […]
11 बोक 41 – शिवलिंग के साथ गांव का भ्रमण करते श्रद्घालु- मंत्रोच्चार से गूंजा करहरिया प्रतिनिधि, जैनामोड़करहरिया गांव स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को अटूट आस्था व भक्तिमय वातावरण में बनारस से लाये गये शिव लिंग को पुनर्स्थापित किया गया़ इस बाबत गांव में महायज्ञ भी संपन्न हुआ. सोमवार को जलाभिषेक व मंगलवार को फलाभिषेक हुआ़ इससे पूर्व शिवलिंग स्थापित करने के लिए पूजा-अर्चना हुई व पूरे गांव में लोगों ने आकर्षक झांकी व गाजे-बाजे के साथ शिव लिंग का भ्रमण कराया़ शिव लिंग टूटने से आहत थे ग्रामीण : विदित हो कि बीते दिन शिव लिंग को किसी ने तोड़ दिया था़ इस वारदात से ग्रामीण आहत व चिंतित थे़ मौके पर आचार्य के रूप में अमूल्य चटर्जी, सहायक पंडित महादेव चटर्जी, दिगंबर चटर्जी, परेश भट्टाचार्य, मुन्ना चटर्जी के अलावे गांव के एनजेएस कॉलेज के प्रो भोला प्रसाद दता, मुखिया कमला देवी, पंसस जोबा देवी, उपमुखिया भागीरथ दास, महेंद्र शेखर सिंह, वासुदेव नायक रमानाथ दत्ता, जगदंबा लाल, मनोहर प्रसाद सिंह, बाबूलाल नायक तुलसी दास, मुसलिम कमेटी के सदर जमाल अंसारी, सचिव आबिद अंसारी, नित्यानंद दता, भास्कर दता, सुनील सिंह, मुकेश चंद्र, रमेश चंद्र दे, देवेंद्र धर, यमुना सिंह, शंभु शरण दता, रसिक नागर दत्ता समेत भारी तादाद में महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे़
