डुमरी में परिवर्तन की लहर : बाबूलाल
बेरमो फोटो जेपीजी 11-4 उपस्थित लोग नावाडीह. डुमरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भेंडरा मुखिया कुमार दास उर्फ बाबूलाल रविदास ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को बैठक की. संचालन सलार खान ने किया. दास ने कहा कि डुमरी में परिवर्तन की लहर है. पूर्व मंत्री लालचंद महतो व विधायक जगरनाथ महतो ने क्षेत्र की […]
बेरमो फोटो जेपीजी 11-4 उपस्थित लोग नावाडीह. डुमरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भेंडरा मुखिया कुमार दास उर्फ बाबूलाल रविदास ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को बैठक की. संचालन सलार खान ने किया. दास ने कहा कि डुमरी में परिवर्तन की लहर है. पूर्व मंत्री लालचंद महतो व विधायक जगरनाथ महतो ने क्षेत्र की जनता को 25 वर्षों तक ठगा है, लेकिन अब जनता थक चुकी है. कहा : इस बार डुमरी से नेता नहीं, जनता की जीत होगी. मौके पर चरकु मांझी, भरत दास, ललित दास, सुखदेव पंडित, बहादुर महतो, फूलचंद किस्कू, हीरालाल तुरी, ईश्वर चौरसिया, भीम विश्वकर्मा, सीताराम मांझी, महेंद्र कुमार, गीता देवी, ममता देवी, रेखा देवी, मंजू देवी समेत अन्य उपस्थित थे.