मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने पर बल

प्रतिनिधि, जैनामोड़जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जगरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक मुख्यालय के सभागार में हुई़ बैठक में बूथ, पंचायत व प्रखंड स्तर में होनेवाले मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनायी गयी़ बीडीओ ने कहा कि इसे समुदाय आधारित कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि, जैनामोड़जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जगरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक मुख्यालय के सभागार में हुई़ बैठक में बूथ, पंचायत व प्रखंड स्तर में होनेवाले मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनायी गयी़ बीडीओ ने कहा कि इसे समुदाय आधारित कार्यक्रम बनाकर इसमें सभी वर्ग के लोगों, कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं, पंचायत के जनप्रतिनिधियों, नौजवानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा ने एनजेएस कॉलेज के चार छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की़ मौके पर जीपीएस मृत्युंजय कुमार, बीसीओ मनोज कुमार, बीइइओ शैलेंद्र कुमार, प्रखंड पशुपालन अधिकारी, बीपीओ राकेश कुमार, जनसेवक, पंचायत व रोजगार सेवक व सभी बीएलओ मौजूद थे़ आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करें: बीडीओप्रतिनिधि, जैनामोड़जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक हुई़ बैठक में बीडीओ रिंकू कुमारी ने चुनाव संपन्न होने तक सभी राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन की बाध्यता जतायी. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर नियमत: उनके विरुद्घ कार्रवाई होगी़ सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा ने चुनाव को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिये सभी से सहयोग की अपील की़ बैठक में राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने की अनुमति लेने पर दबाव बनाया़ मौके पर माले के आजाद अंसारी, जेवीएम के अर्जुन अग्रवाल, राजद के लक्ष्मी नारायण नायक समेत भाजपा, कांगे्रस व अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version