चेंबर की बैठक में लिये गये अहम फैसले
प्रतिनिधि, जैनामोड़जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक देर शाम चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष किस्टो भगत उर्फ हरेकृष्ण जायसवाल की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में बीते सोमवार की रात सब्जी मंडी गली जैनामोड़ स्थित ओम लक्ष्मी गिफ्ट कॉर्नर को शॉर्ट सर्किट से हुई क्षति के एवज में यथासंभव मदद का निर्णय किया गया. करेंगे यथासंभव सहायता […]
प्रतिनिधि, जैनामोड़जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक देर शाम चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष किस्टो भगत उर्फ हरेकृष्ण जायसवाल की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में बीते सोमवार की रात सब्जी मंडी गली जैनामोड़ स्थित ओम लक्ष्मी गिफ्ट कॉर्नर को शॉर्ट सर्किट से हुई क्षति के एवज में यथासंभव मदद का निर्णय किया गया. करेंगे यथासंभव सहायता : विदित हो कि उक्त घटना में आग से लाखों की सामग्री जलकर राख हो गयी थी. चैंबर ने भुक्तभोगी को हर संभव मदद करने का निर्णय लिया़ सरकारी स्तर से पीडि़त शुभम कुमार सिंह को उचित मुआवजा दिलाने व चेंबर की ओर से भी आर्थिक मदद करने की पेशकश की गयी़ इसके अलावे बैठक में कैनरा बैंक जैनामोड़ की शाखा के सहायक प्रबंधक द्वारा स्थानीय खाताधारियों व बैंक पहुंचनेवाले ग्राहकों के साथ बदसलूकी की शिकायत पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. चेंबर ने इस बाबत प्रबंधक को बुलाकर हिदायत दी़ बैंक के प्रबंधक ने सहायक प्रबंधक पर कड़़ी निगरानी रखने व भविष्य में ऐसा दुबारा न होने का भरोसा दिया़ मौके पर चेंबर के सचिव पन्नालाल जायसवाल, सुमन सिंह, नवीन गर्ग, शमीम अंसारी, धर्मनाथ आदि मौजूद थे़